रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने आयोजित की पेंटिंग प्रतियोगिता

0

छपरा : सेना के शौर्य एवं पराक्रम से संबंधित विजय दिवस पर रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने बांग्लादेश के रोट्रेक्ट क्लब अॉफ मौलवी बाजार डिलिजेनट सिटी के साथ मिलकर स्थानीय कला पंक्ति आर्ट पेंटिंग स्कूल में आर्ट मास्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया। इस दौरान कला पंक्ति स्कूल के संस्थापक सेंड आर्टिस्ट अशोक कुमार का भरपूर सहयोग मिला। इस दौरान मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं में भी दक्ष होना चाहिए,जिससे बच्चों में मानसिक तथा अन्य क्षेत्रों में भी निखार लाना आवश्यक हैं। रोट्रेक्ट सारण सिटी सदैव एक बेहतरीन एवं अर्थपूर्ण प्रोजेक्ट करने का प्रयास करता है जो वास्तव में काबिले तारीफ है। प्रोजेक्ट चैयरमैन रोट्रेक्टर निरव कुमार ने बताया कि विजय दिवस के अवसर पर हमने बांग्लादेश के क्लब के साथ इंटरनेशनल ज्वांइट प्रोजेक्ट करके पूर्व के भांति मैत्रीपूर्ण एकता दर्शाने का प्रयास किया है। इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष आसिफ हयात,सचिव इलेक्ट इरफान अंसारी, निरव कुमार, निशांत पाण्डेय, निकुंज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here