रोटरी सारण ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0

छपरा : सरण रोटरी एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बसंत रोड गड़खा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धघाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, डाॅक्टर रविरंजन, डाॅक्टर ब्रजेश कुमार मिश्रा, डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता, डाॅक्टर सतीश चन्द्र, डाॅक्टर अर्चना सिंह, डाॅक्टर विजया पाठक ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें दांतों की जांच नियमित रूप से करनी चाहिए क्योंकि ऐसा न करने से मुँह का कैन्सर होना लाजमी है। यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गए हैं या मुँह में जलन की शिकायत हो तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए। इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका,खैनी आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है। डाॅक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि नवजात शिशु को कम से कम छः माह तक माँ का दूध पिलाना आवश्यक है। यदि संभव हो तो दो साल तक माँ का दूध पिलाना चाहिए। इससे बच्चें निरोग रहेंगे। बच्चों के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण अति आवश्यक है। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह जांच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में 356 रोगियों की जांच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के सचिव चन्द्रकान्त द्विवेदी ने किया और कहा कि समय-समय पर रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता रहेगा। संचालन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा स्वागत रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here