छपरा : रोटरी सारण का 15वां स्थापना दिवस आज पार्टी क्लब में मनाया गया। संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं। तब से अब रोटरी लय में चल रहा है। रोटरी ने छपरा तथा प्रखण्डों में भी समाजसेवा कर गरीबों—दलितों तथा पिछड़ों के हित में कई काम किए। चाहे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण या हैप्पी स्कूल हो, सभी में रोटरी सारण अव्वल है।
समारोह में मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने कहा कि बिहार—झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान है और कई अवार्ड मंडल 3250 को मिला है। रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश फैशन, उपाध्यक्ष शशी गुप्ता,गोपाल गोयन्का,विजय कुमार चौधरी,राजेश गोल्ड,राकेश कुमार,पंकज कुमार,विकाश कुमार,राज कुमार गुप्ता,अजय कुमार,सुनील माहेश्वरी,बिजय कुमार ब्याहुत तथा वर्तमान अध्यक्ष राजेश जायसवाल को मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जायसवाल व संचालन पंकज कुमार ने किया। स्वागत अजय कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर रोटरी सारण, इनर व्हील सारण, रोटरी छपरा, इनर व्हील छपरा के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity