छपरा : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा हृदय एवं हृदयवाहिका रोग के मुफ्त ऑपरेशन के लिए केरल जाने का लेटर पड़ित परिवार को सौंपा गया। इसके तहत 8 वर्षीय बच्ची का मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि 12 बच्चों की स्क्रीनिंग कराई गई थी, जिसमें एक बच्चे का केरल में ऑपरेशन कर दिया गया है। दूसरे चरण में राज नंदनी का ऑपरेशन होना है। सोमवार को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने बच्ची के घर जाकर जरूरी कागजात सौंपा। उन्होंने बताया कि सोमवार को यह परिवार केरल के लिए रवाना हो गया है। इसके बाद अन्य और बच्चों का चरणबद्ध तरीके से ऑपरेशन कराया जाएगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity