Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

रोटरी क्लब ने विश्व पोलियो दिवस पर निकाली बाइक रैली

छपरा : विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में आज एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि पोलियो हो जाने पर इसका कोई इलाज नहीं है। इससे टीकाकरण द्वारा ही बचा जा सकता है। पोलियो में शरीर के विभिन्न भागों में लकवा हो जाता है जिससे जिंदगी दुश्वार हो जाती है। बच्चों को दो महीने, चार महीने, 6-18 महीने और 4-6 वर्ष की अवस्था में पोलियो के कम से कम चार टीके अवश्य दिलवाने चाहिए। टीकाकरण अभियान के तहत सभी बच्चों को टीका लेना चाहिए। चार से अधिक टीका लेने पर भी कोई नुकसान नहीं होता है। सभी सरकारी अस्पतालों एवं बहुत से निजी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण होता है। हमारा देश भारत पोलियो मुक्त हो चुका है। फिर भी विश्व को पोलियोमुक्त रखने हेतु सभी बच्चों को पोलियो का टीका लेना अनिवार्य है। एक भी बच्चा अगर टीका नहीं लेता है तो पोलियो का वायरस फिर से फैल सकता है।
पोलियो का प्रसार गन्दगी, खाने के पहले हाथ नहीं धोने, दूषित पानी और दूषित भोजन से होता है। स्वस्थ बच्चे ही अपने परिवार, समाज, धर्म, देश और विश्व की रक्षा कर सकते हैं।मोटरसाइकिल रैली में दो बुन्द दवा पोलियो हवा, रोटरी ने ये ठाना है, पोलियो को भगाना है, रोटरी की जंग पोलियो के संग आदि नारे लगाए गए। मोटरसाइकिल रैली राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारम्भ होकर थाना चौक, नगर निगम चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, गांधी चौक, छोटा तेलपा, कटहरीबाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गया। मोटरसाइकिल रैली में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्रकान्त द्विवेदी, रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, प्रदीप कुमार, महेश कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, बाबू लाल बबली, अजय प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता, दीना नाथ आदि सम्मिलित हुए।