रोटरी क्लब ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

0

छपरा : रोटरी सारण द्वारा विश्व शाकाहारी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 23 रोगियों को नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श डाॅक्टर विजय किशोर प्रसाद ने दिया। जांचोपरान्त डाॅक्टर विजय किशोर प्रसाद ने लोगों को बताया कि वे मांसाहार से बचें। इस समय ठंड का मौसम है। ठंड से बचना नितान्त आवश्यक है। ऐसे में धूप सेंकना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक हैं। नियमित रूप से च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए तथा उच्च रक्तचाप वाले मरीज को नमक का सेवन कम करना चाहिए। सभी बीमारियों में सुबह की सैर रामबाण दवा है। दिल के मरीज को तेल एवं घी तथा मक्खन छोड़ देना चाहिए। मदिरा का त्याग कर ही स्वास्थ रहा जा सकता है। किडनी के मरीज को धनिया और पुदीने का रस समय-समय पर लेते रहना चाहिए। ये किडनी की सफाई का काम करते हैं। डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार दवा समय पर लेना जरूरी है।
इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, सदस्य बासुकी गुप्ता आदि ने शिविर में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here