छपरा : रोटरी क्लब द्वारा आज निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन छपरा सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में किया गया जिसमें हड्डी रोग ,यक्ष्मा, चर्म रोग, दंत रोग ,पेट से जुड़े रोग ,हृदय रोग ,कैंसर , ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर से संबंधित रोग की जांच तथा इलाज किया गया। अतिथियों तथा रोटरी सदस्यों व उपस्थित लोगों का छपरा सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार ने स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय का चुनाव करने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से हम आभार प्रकट करते हैं। वहीं अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने कहा कि हमलोगों का प्रयास है कि सभी लोग स्वस्थ रहें। आम जनता विशेषकर बच्चों और महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहे। आजकल टीबी बहुत ही ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। इसके बारे में भी जानकारी हम इस शिविर में देने की कोशिश करेंगे। इस शिविर का उद्घाटन रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ सी खंडेलवाल एवं वर्तमान कार्यकारी मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने किया। इस शिविर में पारस एचएमआरआई पटना तथा स्थानीय चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की जांच की तथा इन बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए। इस शिविर में डिस्ट्रिक्ट टीवी ऑफिसर डॉक्टर आर पी सिंह ने आगंतुकों को छपरा में टीबी बीमारी के के प्रकोप के बारे में बताया और उससे बचने के उपाय बताएं तथा सरकार द्वारा लोगों को सहायता देने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। क्लब के सेक्रेटरी पुनीतेश्वर ने यह बताया कि इस शिविर से लगभग ढाई सौ लोग लाभान्वित हुए तथा इस सफल आयोजन के लिए चेयरमैन रोटेरियन डॉक्टर बी के सिन्हा को बधाई दी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity