राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का निर्णय ही सर्वोपरि : महेश

0

बाढ़ : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का निर्णय ही सर्बोपरी है और पार्टी में उनसे बड़ा कोई नही है। संगठन की एकजुटता बनाये रखना ही कार्यकर्ताओं का नैतिक दायित्व है। उक्त बातें राजद जिला कार्यालय में एक प्रेस-कांफ्रेंसआयोजित कर जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने कही।

जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि संगठन में धैर्यता के साथ एकजुटता बनाये रखना जरूरी है और जब तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष जगतनन्द सिंह तथा तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण के द्वारा कोई ठोंस निर्णय या कोई घोषणा नही किया जाता है, तब तक अपने मनमाने तरीके से कुछ भी घोषणा करना या कुछ भी कहना संगठन के गरिमा के विरुध्द कार्य करना समझा जायेगा।

swatva

जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि अन्य कोई ब्यक्ति द्वारा किसी को आशीर्वाद देने या कोई पत्रकार के कहने से कोई पार्टी का प्रत्याशी नही हो जायेगा और यह थोथी दलील है तथा पार्टी के टिकट का फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष जगतनन्द सिंह सहित सम्मानित सभी पार्टी के नेतृत्व करेंगे। जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि आज भी राजद संगठन के सुप्रीमो लालू प्रसाद हैं और हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को उनमें ही विश्वास करना चाहिये।

राजद में लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी के बाद ही कोई है और वे दोनों जो भी निर्णय लेंगे,उससे सारे जिले को अवगत कराया जायेगा।उन्होंने कहा कि राजद संगठन असहायों, गरीबों, पिछड़ों,अतिपिछड़ों का संगठन है और हम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सिध्दांतों का पालन कर उस पर अमल करेंगे। मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया, जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तूजी, महेश यादव, मोहन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here