छपरा : रिविलगंज को आज विधिवत रूप से छपरा ग्रिड से जोड़ दिया गया। अब रिविलगंज के लोगों को निर्बाध बिजली की सुविधा मिल सकेगी। आज के उद्धघाटन समारोह में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को आना था, लेकिन 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त होने के कारण वे नहीं आ सके। सांसद महोदय के विशेष अनुरोध पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, रिविलगंज मण्डल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, अनुरंजन कुमार, रविन्द्र सिंह, समाजसेवक डॉ तारकेश्वर तिवारी, संजय वारसी, कैप्टन श्यामदेव साह, कनीय अभियंता अभिलेख कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित हुए। रिविलगंज के छपरा ग्रिड से जुड़़ जाने से 9 पंचायतों, 21 वार्डों के अंतर्गत 52 गांवों को इससे लाभ मिलेगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज छपरा के एक—एक घर में बिजली पहुंचाने का काम सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी कर रहे हैं। रिविलगंज की जनता की बहुत दिनों से मांग चल रही थी कि रिविलगंज को निर्बाध बिजली के लिए छपरा ग्रिड से जोड़ दिया जाए। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपना वादा आज पूरा कर दिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity