Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

रजौली में दलित के घर को किया आग के हवाले

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के टकुआटांङ गांव में असमाजिक तत्वों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया। इस क्रम में एक पशु की जलकर मौत हो गयी जबकि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
गृहस्वामी सुरेश राम के अनुसार घर के सारे सदस्य रात में भोजन के बाद आराम कर रहे थे। अचानक किसी ने घर के पीछे से आग लगा दी। आग की लपटें देख जब तक नींद खुली तथा कमरे में बंधी गाय को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता, वह बुरी तरह से जल चुकी थी। शोर सुनकर जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
तत्काल सूचना थानाध्यक्ष के साथ अंचल अधिकारी व बीडीओ को दी गयी। अग्निकांड के बाद पूरे परिवार के लिये रहना व खाना मुश्किल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।