छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रतकुमार सेन की अध्यक्षता में जिला जनसंपर्क विभाग ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसका विषय ‘डिजिटल युग में पत्रकारिता आचार नीति और चुनौतियां’ रखा गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रोफेसर लालबाबू यादव, ड. एसके वर्मा, कमलाकर उपाध्याय, ड. विद्याभूषण श्रीवास्तव, राजेश पांडे ने सामूहिक रुप से दीप जलाकर किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रोफेसर लाल बाबू यादव ने ‘पत्रकार और चुनौतियां’ विषय पर अपना मंतव्य रखा। जबकि प्रोफेसर एचसी वर्मा ने इस संगोष्ठी के दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपना विचार व्यक्त किया। इसी कड़ी में ड. विद्याभूषण श्रीवास्तव, राजेश पांडे, छपरा टुडे के संपादक सूरत कबीर अहमद, संतोष गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। जबकि मंच संचालन नदीम अहमद ने किया। वहीं कार्यक्रम की समाप्ति पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity