संग्रामपुर/चंपारण : प्रखंड रसोइया संघ ने बुधवार को बीआरसी में ताला बंदी करते हुए प्रखण्ड कार्यालय के सामने धरना दिया। मुख्य गेट पर बैनर लगा किया धरना व प्रदर्शन।जिलाध्यक्ष समसुन खातून ने बताया कि बताया कि बारह महीना काम करते है उसके बदले में केवल दस माह का प्राश्रमिक मिलता है।सरकार से मांग है कि दस के बजाय बारह माह प्राश्रमिक का भुगतान किया जाय।मृत्य के उपरांत चार के बजाय पांच लाख बीमा राशि का लाभ दिया जाय।सरकारी कर्मी घोषित करते हुए अठारह हजार रुपये का महीना देने की मांग की जा रही है।मौके पर जिला सचिव हरिशंकर यादव,जिला संयोजक सुभाष चौधुर रसोइया पुनीत देवी,कांति देवी,मीना देवी,सीता देवी,सुनैना देवी, गोदावरी देवी,चन्दा देवी सहित कई मौजद थे।
(राजन दत्त द्विवेदी)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity