टीम में सीवान के पांच खिलाड़ी शामिल
सीवान : हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उतरप्रदेश के गाजियाबाद में 04 से 08 फरवरी 2020 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली 16 सदस्सीय बिहार टीम की घोषणा शनिवार को सीवान के मैरवा, लक्ष्मीपुर स्थित हिमेश्वर खेल विकास केंद्र में बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकीशोर शर्मा द्वारा कर दिया गया।
इस मौके पर सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन को लेकर बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा 21 जनवरी से लेकर 01 फरवरी 2020 तक विभिन्न जिलों से चयनीत 20 खिलाडियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाडियों का अन्तिम रूप में बिहार टीम में किया गया ।
स्मरण रहे कि पिछले साल बिहार की टीम ने हिमांचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगीता में बिहार के लिए कांस्य पदक जीता था। बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव बृजकीशोर शर्मा ने बताया की बिहार जूनियर महिला हैंडबॉल टीम में सीवान जिला से खुशबू कुमारी, निशा कुमारी, अनिशा कुमारी, जुगनु कुमारी, ममता कुमारी, सारण जिला से अंजलि कुमारी, रिना कुमारी, नवादा जिला से सपना कुमारी, ज्योति कुमारी, शेखपुरा जिला से कनकलता, अंजली कुमारी, बक्सर जिला से शालिनी कुमारी, अंजली कुमारी, पटना से माधुरी कुमारी,सुषमा कुमारी एवं एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र मैरवा धाम की निकिता कुमारी का चयन किया गया है।
इस चयनीत बिहार टीम को रेलवे हैंडबॉल टीम के राष्ट्रीय खिलाड़ी शशिप्रकाश ने प्रशिक्षित किया है।इसके पूर्व के वर्षो में भी इनके प्रशिक्षण से बिहार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं रजत पदक मिल चुका है ।टीम घोषणा होने के पूर्व सीवान एकादश एवं बिहार जूनियर टिम के बिच मैच खेला गया जिसमें बिहार टीम ने सिवान एकादश को 14-12 से हरा दिया ।इस अवसर पर बिहार राज्य हैंडबॉल के संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह,रितेश कुमार सिंह,विवेक कुमार सिंह, सुशील कुमार यादव, सलमा खातून, ऊषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, राधा कुमारी, विकास दीक्षित, गंगा सिंह, राघव सिंह सहित सैकडों की संख्या में ग्रामींण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे ।