सीतामढ़ी : जिला क्रिकेट संघ (तदर्थ समिति) द्वारा आयोजित अभ्यास सत्र के दौरान राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज के मैदान में झारखंड के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एसपी गौतम ने सीतामढ़ी के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। उस समय खेल मैदान पर उपस्थित सीतामढ़ी जिले के 36 क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ उन्होंने अपने व्यक्तिगत क्रिकेट अनुभव को साझा किया तथा खेल से जुड़े महत्वपूर्ण तकनीक से अवगत कराया। उन्होंने खिलाड़ियों से अपनी क्षमता को पहचानने और संवारने की नसीहत दी। उन्होंने किसी की नकल न करने की सलाह भी खिलाड़ियों को दी ताकि खिलाड़ी अपनी छिपी प्रतिभा को सामने ला सकें।
महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग सहित कई मशहूर खिलाड़ियों का उदाहरण देकर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों समझाया। विदित हो कि एसपी गौतम कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने झारखंड का प्रतिनिधित्व दिलीप ट्रॉफी तथा देवधर ट्रॉफी सहित कई टूर्नामेंट में किया है। यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि सीतामढ़ी का यह दौड़ा उन्होंने अपने मित्र तथा जिले के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनीत सिंह के विशेष आग्रह पर किया। इस दौरान पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, समरेश परमार, मनीष कुमार, पंकज मस्करा, संजीव कुमार, इमरान खान बिट्टू, शम्स शाहनवाज़, चंदन जायसवाल, एवं नवीन कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी भी मैदान पर उपस्थित रहे। सीतामढ़ी जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को एसपी गौतम द्वारा इन बहुमूल्य सुझावों के लिए विनीत सिंह ने उनकी प्रशंसा की तथा आगे भी उनसे आवश्यकतानुसार उपस्थित रहने का आग्रह किया।
(सुजीत सुमन)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity