सिवान : सिवान में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करने वाली संस्था ‘रक्तवीर’ की मुहिम अब सेवा के क्षेत्र में एक अभियान बन गई है। रक्तवीर टीम की मुहिम ने शहर से निकलकर ग्रामीण अंचलों में अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं। इसी के तहत सिवान के सुदूर दक्षिणांचल क्षेत्र रघुनाथपुर के नरहन में सामाजिक संगठन महाराणा प्रताप स्मृति न्यास समिति ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया। इसमें स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तवीर टीम को सम्मानित किया गया। समिति ने रक्तवीर को “महाराणा प्रताप गौरव सम्मान” प्रदान किया। इस मौके पर स्थानीय जिला पार्षद व भाजपा नेता राजबली मांझी ने रक्तवीर के प्रतिनिधि नीलेश कुमार वर्मा व सतीश कुमार दूबे को “महाराणा प्रताप गौरव सम्मान” देते हुए स्मृतिचिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक व ग्रामीण मौजूद थे। सम्मान समारोह का संचालन सिवान के सामुदायिक रेडियो स्टेशन “रेडियो स्नेही” के RJ राणा प्रताप सिंह ने किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity