राजेंद्र कॉलेजिएट में मनाई गई राहुल सांकृत्यायन की 125वीं जयंती

0

छपरा : सारण शहर के राजेंद्र कॉलेजिएट विद्यालय परिसर में महापंडित राहुल सांकृत्यायन का 125 वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसका विषय साहित्य और संघर्ष था। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के हिंदी एवं भोजपुरी विभाग के प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह ने अपना विचार रखा। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने किया। जबकि समिति के सचिव उमेश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। जबकि इस अवसर पर राहुल सांकृत्यायन विचार मंच का गठन किया गया जिसमें राकेश रंजन को अध्यक्ष चुना गया। सचिव उमेश प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार को बनाया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन शिव शंकर प्रसाद ने किया, जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर रंजीत तिवारी, मनजीत तिवारी, प्रभुनाथ सिंह, एलडी राय, राजेश्वर प्रसाद, ब्रजकिशोर शर्मा, गोरखनाथ सिंह, रामजीत राम आदि ने अपना विचार रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here