नवादा : नवादा जिलांतर्गत राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के रजौली-नवादा पथ पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर आज एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा है। मृतक की पहचान पटना के पालीगंज के राहुल कुमार के रूप में की गयी है ।
बताया जाता है कि मृतक मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 01 सी एच 7932 से झारखंड राज्य के कोडरमा से वापस पटना लौट रहा था। हरदिया घाटी में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की चपेट में आ दुर्घटनाग्रस्त हुआ। काफी देर तक सुनसान स्थान में पङे रहने के कारण इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी ।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। उसके जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया है । पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा गया है । परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है । उनके आते ही शव को सौंपा जाएगा ।