नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत की जंगलों में एसटीएफ की कार्रवाई में दर्जनों अबैध महुआ शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस क्रम में हजारों किलोग्राम जावा महुआ को बहा दिया गया जबकि करीब सौ लीटर महुआ शराब नष्ट कर दिया गया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।
बताया जाता है कि एएसपी अभियान कुमार आलोक को रजौली के हरदिया पंचायत की कुंभियातरी व पिछली जंगल में व्यापक पैमाने पर अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में उन्होंने एसटीएफ के अरशद हुसैन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया। जवानों ने सघन तलाशी के क्रम में करीब 60 ड्रम फुला हुआ महुआ के साथ 100 से अधिक लीटर तैयार महुआ शराब को नष्ट कर दिया। इस क्रम में दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।
2100 देशी शराब के पाउच बरामद, वाहन जब्त
नवादा में हिसुआ पुलिस ने विश्व शांति चौक के पास छापामारी कर अबैध देशी शराब पाउच के साथ वाहन को जब्त किया है । शराब तस्कर वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राजकुमार को गश्ती के क्रम में विश्व शांति चौक के पास एक वाहन पर नजर पङी । आसपास किसी को न देख शक हुआ । शक के आधार पर वाहन संख्या डी एल 03 सी एए 4198 की तलाशी के क्रम में उसमे रखे 14 बोरा झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच बरामद होते ही उसे जब्त कर थाना लाया गया ।
इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वाहन मालिक की पहचान के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है ।