नवादा : नवादा में उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा गांव के स्व अनंत सिंह मैदान में आज युवा रालोसपा अध्यक्ष मो कामरान द्वारा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। मौके पर भारी संख्या में मौजूद लोगों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। पहले खेले गये मैच में कोशी की टीम ने नवादा की टीम को 26 रन से कङी शिकस्त दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल शारिरीक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। खेल के मैदान के अंदर व बाहर हमेशा दोस्त के रूप में रहना चाहिए न कि प्रतिद्वंद्वी के रूप में। खेल को खेल के रूप में रखें। हार—जीत जीवन का अभिन्न अंग है। इससे आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।
आयोजक नीतीश कुमार मुकुल ने कहा कि कामरान जी के सहयोग के लिए अमांवा उनका आभारी रहेगा। उन्होंने आयोजन के लिए न केवल अपनी सहमति दी बल्कि हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया। मौके पर मुखिया रेखा देवी, उप मुखिया शंकर सिंह, डा सोहैल अहमद, मो साजिद, संचालक योगेन्द्र पासवान समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity