Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

राजद नेत्री नमिता नीरज ने पूजा-अर्चना कर शुरू की चुनावी अभियान

बाढ़ : राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह ने भगवान श्रीसत्यनारायण की पूजा-अर्चना कर अपनी चुनावी अभियान का शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि जीत के बाद सबसे पहले बाढ़ को जिला बनाने के लिए काम करेंगी और क्षेत्र के बुनियादी समस्याओं को दूर करेंगी।

पूजा कार्यक्रम के साथ ही आयोजित सम्मान समारोह में हर जाति और हर वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने “लालू-तेजस्वी जिन्दावाद,नमिता नीरज सिंह जिन्दावाद” के जोरदार नारे भी लगाये। समारोह का संचालन किरण कुमार पंडित और अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य उपेंद्र सिंह ने की।

राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह ने कहा कि हम बाढ़ विधानसभा के हर गांवों में जाकर एक-एक लोगों से खुद संपर्क कर उनका आशीर्वाद लूंगी और हर बुनियादी समस्याओं को दूर कराने का प्रयास करूंगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनना तय है और जब बिहार में राजद की सरकार होगी,तब मेरी पहली प्राथमिकता होगी बाढ़ को जिला बनबाना और आपलोग हमें समर्थन करिये,हम हर संभव आप सबों की सेवा करेंगे।

समारोह में पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, शिवम उर्फ छोटीजी, भगीरथ प्रसाद सिंह, परशुराम सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोगों शामिल हुए। इसके पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह का समर्थन मिलने से नमिता नीरज सिंह को बाहुबली विधायक श्रीसिंह के पैतृक गांव नदावां और बेढ़ना गांव में भव्य स्वागत किया गया था तथा ब्रह्मर्षि समाज का समर्थन मिलने से उत्साहित नमिता नीरज सिंह ने अपने चुनावी अभियान के कारवां को आगे बढ़ाया और इसी क्रम में रविवार को नमिता नीरज सिंह ने अपने अनुमंडल के पास मलाही गांव स्थित आवास पर भगवान श्रीसत्यनारायण की काफी धूमधाम से पूजा-अर्चना कर अपने चुनावी अभियान के शुभारंभ करने के साथ ही सैकड़ों लोगों के बींच प्रसाद वितरण किया तथा मौके पर आयोजित सभा में काफी भीड़ उमड़ पड़ा।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट