छपरा : छपरा स्टेशन परिसर में रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रेल थानों में दर्ज हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म जैसे कांडों में संलिप्त अपराधियों का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए समीक्षा बैठक की जा चुकी है। विभाग के सभी अधिकारियों को स्पीडी ट्रायल के लिए सूचना दी जा चुकी है। साथ ही उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए अपराधियों की सूची तैयार करके अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने और प्रस्ताव तैयार करके न्यायालय में समर्पित करने का निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि दशहरा, छठ पूजा व दीपावली जैसे त्योहारों पर सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्री मित्र के साथ बैठक बुलाई गई है तथा यात्रियों को जागरूक करने के लिए रैली निकालने, यात्रियों के बीच प्रचार प्रसार करने आदि का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। वहीं इस मौके पर रेल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद तनवीर, रेल पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह के साथ सभी थानाध्यक्षो ने हिस्सा लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity