Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पूर्णिया बिहार अपडेट

पूर्णिया में डम्पर ड्राइवर की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

पूर्णिया/रूपौली : रूपौली थाना क्षेत्र के सिंह पुर दियारा पंचायत बेला गांव के बाहर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के किनारे एक चालक का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते पौ फटते ही आसपास के ग्रामीणों हजारों की संख्या में जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दो थानों की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण रूपौली और भवानीपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना के तत्काल बाद ही भवानीपुर और रूपौली थाने के थानाध्यक्ष विधान चन्द्र तथा बिपीन कुमार के नेतृत्व में दल-बल पहुंच लाश को अपने कब्जे में लिया। रूपौली थानाध्यक्ष बिपीन कुमार ने शव का पंचनामा तैयार कर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पूर्णियाँ भेज दिया। वहीं दूसरी ओर दोनों ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।

हत्या की जानकारी पाकर मृतक डम्पर चालक 35 वर्षीय मोहम्मद नजमुल हक के परिजन ग्राम डालवा, पंचायत चन्दवा खुदना रूपसपुर, थाना रौतारा, कटिहार जिला निवासी मोहम्मद जाबीर हक भी कुछ स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा।

घटना के बाबत टाँप लाईन कम्पनी के कर्मियों ने बताया कि सोमवार की रात तीन डम्पर गाड़ी मैटेरियल लेकर बिरौली बाजार के प्लांट से निर्माण कार्य चल रहे बरहड़ी-असकतिया पथ पर माल अनलोडिंग कर वापस देर रात 3:28 बजे वापस लौट गया था। जबकि बिरौली बाजार प्लांट पहुंचने से पूर्व ही चालक नजमुल हक का क्षत विक्षत शव सड़क किनारे होने की जानकारी अन्य कर्मचारियों के द्वारा दी गई। नजमुल हक के शव को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि निश्चित रूप से चालक को कहीं अन्यत्र लोहे के रड से सीने, पीठ और सिर के पिछले हिस्से में कई बार वार के निशान दिखे। जबकि साक्ष्य छुपाने के खयाल से मंगलवार की अहले सुबह बेला प्रसादी गांव के बाहर सुनसान जगह समझ फेक दिया गया।

घटना को लेकर मृतक के भाई ने लिखित शिकायत रूपौली थाने में दी है। जिसमें उन्होंने साथ-साथ चल रहे अन्य डम्पर के चालक और सह चालक पर हत्या का आरोप लगाया है। पूछे जाने पर मृतक का भाई साफ शब्दों में कहा कि जब उनलोगों की साजिश का शिकार अथवा हत्या अगर नहीं किया गया है तो फिर सभी गाड़ी सहित मेरे भाई को छोड़कर फरार क्यों हो गए? अगर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ तो फिर हत्या की जानकारी दूरभाष पर भी अपने सह कर्मियों को क्यों न दी?

उन्होंने बताया कि मेरा भाई मोहम्मद नजमुल हक अपने पीछे पत्नी बीबी जहरी, एक पुत्र पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया। घटना के बाबत थानाध्यक्ष रूपौली विपीन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि हत्या के कारणों का पता अन्त्यपरीक्षण रिपोर्ट  आने के बाद ही चलेगा।