बाढ़ : पृथ्वी को प्रदूषण से मुक्त्त करने के लिए पौधरोपण जरूरी है और पौधा रोपण करना हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। क्योंकि मानव को दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने के लिये पर्यावरण का होना जरूरी है। उक्त बातें बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी रणवीर कुमार सिंह ‘पंकज’ ने अनुमंडल के विभिन्न गांवों में अपने समर्थकों के साथ फल-फूल के साथ-साथ कई तरह के आयुर्वेदिक पौधा रोपण के दौरान अथमलगोला प्रखण्ड के काशिमपुर-दाढ़ी गांव में मीडियाकर्मियों से कही।
पूर्व में बिहारी विगहा पंचायत के मुखिया बनकर बिहारी विगहा पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाने बाले एवं चर्चित बुद्धिजीवी परिवार से आने बाले रणवीर सिंह ‘पंकज’ ने कहा कि इन दिनों में बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के गांवों में घूम-घूम कर हम करीब एक लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और उसे हर संभव हम पूरा करेंगे।सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के जल-जीवन-हरियाली योजना को जमीन पर उतारने का संकल्प भी इसी तरह से होगा और पृथ्वी दिवस के दिन से मेरे द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि लोग अपने-अपने घरों के आगे-पीछे जहां भी जगह हो बहां आम, अमरूद, कटहल, आंवला, वेल के अलाबे नीम, पीपल, बरगद सहित विभिन्न तरह के फूल का भी पौधा लगायें, जिससे कि समाज प्रदूषण एवं संक्रमण मुक्त्त हो और स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण हो। पूर्व मुखिया रणवीर कुमार सिंह”पंकज” ने कहा कि हम बाढ़ के हैं और बाढ़ के लिए ही हमेशा कार्य करेंगे। मौके पर सैकड़ों समर्थकों ने रणवीर सिंह जिन्दावाद और बाढ़ का विधायक कैसा हो रणवीर भैया जैसा हो के जोरदार नारे लगाये।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट