Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

पोषाहार मेला में सेविकाओं ने उत्साह से लिया भाग

छपरा : छपरा जिला गर्ल्स स्कूल प्रांगण में आज पोषाहार मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने गुब्बारा उड़ाकर मेले का उद्घाटन किया। इस मेले में जिले के सभी सीडीपीओ तथा सदर शहरी क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका रुचि कुमारी ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर जितनी सुविधाएं पोषाहार के रूप में दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं को इस मेले के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सेवा दी गयी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आजकल कृषि के क्षेत्र में नए अविष्कार तथा नए तरीके को किसानों द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है। उन्हें इसके लिए और प्रेरित करने की जरूरत है। वहीं उद्यान पदाधिकारी ने मानव जीवन में वृक्ष के महत्व की चर्चा की। उन्होंने इससे होने वाले महत्वपूर्ण लाभों को बताया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैंप में उपस्थित डॉक्टर धनंजय कुमार सिंह, डॉ ज्ञान मंजरी, डॉ अशोक कुमार तथा एएनएम निर्मला कुमारी, मंजू कुमारी आदि ने कैंप में आई किशोरियों का ब्लड शुगर व अन्य कई प्रकार की जांच की। किशोरियों को बताया गया कि वे स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें। किशोरियों को आयरन की गोलियां भी दी गईं तथा दर्जनों किशोरियों को टीका लगाया गया। वहीं इस मौके पर जीविका ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के लिए आईसीडीएस कार्यालय में कार्यरत संजीव कपूर ने विधि व्यवस्था को संभाले रखा। वहीं इस अवसर पर कई स्कूली बच्चियों ने रंगोलियां बनाईं जिसमें इंपिरियल स्कूल से सुहानी तथा नैंसी ने हिस्सा लिया वहीं इस मौके पर सदर प्रखंड से सेविका पूनम कुमारी, मोबीला आलम मीना कुमारी ने हिस्सा लिया।