पॉलिथीन के खिलाफ जागरूकता फैलाने को सड़क पर उतरे विधायक

0

छपरा : पॉलिथीन बैन पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने आज थाना चौक पर कपड़े से बने थैलों का स्थानीय लोगों में वितरण किया। इस दौरान लोगों को कपड़े की थैली देते हुए विधायक ने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग करना सीधे तौर पर परेशानियों को न्योता देना है। माननीय मुख्यमंत्री का यह पॉलिथीन बैन का निर्णय काफी प्रशंसनीय है। आए दिन प्लास्टिक मीठा जहर बनकर हमारे बीच फैलता जा रहा था, जिसका एक उचित समाधान कपड़े और जूट से बना थैला ही है। विधायक गुप्ता ने कहा कि शहर की गंदगी का एक प्रमुख कारण भी प्लास्टिक और पॉलिथीन ही है। उन्होने कहा कि अब उम्मीद है कि इसमें धीरे-धीरे काफी सुधार होगा। विधायक ने लोगों से अपील किया कि आप सभी जब भी घर से निकलें तो थैला अपने साथ लेकर जरूर चलें क्योंकि हम जिस पॉलिथीन के आदि बन चुके हैं, उसे छोड़कर हमें सुदंर छपरा बनाने में एक अहम योगदान मिलकर देना होगा। भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि छपरा विधायक की पहल सराहनीय है। पॉलिथीन की वजह से ही आए दिन जानवरों में बीमारी फैल रही है और वे मर जा रहे हैं। इस दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल, एके मिश्रा, जीतु सिंह, राजेश फैशन, अभिनव सिंह, अभिषेक कुमार, निकुन्ज कुमार समेत अनेकों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here