डुमरांव में तीसरे चरण के मतदान शुरू, सुरक्षाकर्मियों ने पोलिंग एजेंट को पीटा

बूथ भ्रमण करते जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह

-पहले दो घंटे मे 8 प्रतिशत मतदान,महिलाए आगे
बक्सर : डुमरांव प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए शुक्रवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसके लिए कुल 200 बूथ बनाए गए हैं। साथ ही सहायक तदान केन्द्रों की संख्या 50 है। प्रशासनिक सूचना के अनुसार हर जगह शांति पूर्ण ढंग से मतदान जारी है। वरीय पदाधिकारी लगतार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।
पहले दो घंटे का रिपोर्ट के मुताबिक सुबह नौ बजे तक 8 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।जिसमें 7.5 % पुरुष मतदान और  8.5% महिला अपने मताधिकार का प्रयोग की है।वैसे जानकारी के लिए बता दें कि डुमरांव में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 9 हजार 220 है। मतदान का अगला प्रतिशत 11 बजे सामने आएगा। हालांकि कुछ बूथों पर ईवीएम में तकनीकी दिक्कत की बात सामने आई है।

-कोरानसराय में पुलिस ने पोलिंग एजेंट को पीटा

swatva
कोरानसराय बूथ के बाहर जमा आक्रोशित लोग

सूचना के अनुसार कोरानसराय के बूथ नंबर दस पर सुरक्षा में लगे पुलिस वालों ने पोलिंग एजेंट को पीट दिया। क्योंकि उनके पास मोबाइल फोन था। आक्रोशित एजेंट कह रहे थे, हमें मना करना चाहिए था। मारा क्यूं, हालांकि मतदान के दौरान उनके विरोध की आवाज सुनने वाला कोई नहीं था।

-वोटिंग का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी

मतदान का जायजा लेने अरियांव के हाई स्कूल बूथ पर डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह पहुंचे।डीएम वोटरों से कोरोना वैक्सीन के बारे जानकारी ली। इस दौरान बूथ के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले युवक के बारे में जानकारी ली। ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई.को एस.पी.ने फटकार लगायी।हिदायत दी कि अनाधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं करने दे। मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूर तक भीड़ जमा न होने दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here