पुलिसकर्मी की मौत के बाद भी 10 माह तक पेंशन की निकासी

0

छपरा : सारण जिलांतर्गत दाउदपुर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय राम कृपाल सिंह जो पुलिस विभाग से सेवानिवृत थे की बेटी ने एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक को आवेदन देकर अवगत कराया कि मृत्यु के बाद भी उनके नाम पर पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। यह गैरकानूनी है, और इसपर रोक लगाकर जांच कराई जाए। जानकारी के अनुसार राम कृपाल सिंह की दो बेटियां हैं और दोनों की शादी हो चुकी है। पिता गांव में ही रहते थे। उनकी मृत्यु 22 जनवरी 2018 को हो गई थी। लेकिन उसके बाद भी 10 महीने से गांव के ही अशोक सिंह एवं उनकी पत्नी चमेली देवी जो राम कृपाल सिंह की देखरेख में रहते थे, उनके नाम पर पेंशन की निकासी बैंककर्मी की मिलीभगत से करते रहे। 30 अक्टूबर तक उनके पेंशन खाते से 44 हजार प्रतिमाह की निकासी की गई है। वहीं आरोपी का कहना है कि 5 नवंबर को मैंने स्पीड पोस्ट के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई को अवगत कराया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आग लगने से 5 बकरियां जल मरीं

छपरा : सारण जिले में दरियापुर थाना क्षेत्र के महमदपुर मठिया गांव निवासी रहीम मियां के घर में आग लगने से घर का सारा सामान जल गया। लाखों रुपए नगद भी जल गए। यहां तक कि 5 बकरियां भी जलकर मर गईं। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here