नवादा : जिले के पकरीबरांवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहाँ पकरीबरावां पुलिस ने एक ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मोबाइल टावर और गैस एजेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी करनेवाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकरीबरावां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में ठग गिरोह सक्रिय है। वह लोगों को झांसा देकर पैसे ठगने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलने के तत्काल बाद कई जगहों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसमें दो लोग गया जिला के और तीन लोग नवादा जिला के रहने वाले हैं। पकरीबरावां डीएसपी मनोज कुमार साहा ने बताया कि ठगी गिरोह का मास्टरमाइंड जित्तू कुमार उत्तरी गांव का रहनेवाला है। उसके साथ रंजीत कुमार, रवि रंजन और गया जिला के सोनू कुमार और पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से 51 हजार नगद, 2 लैपटॉप, 18 मोबाइल, 11 नकली मोहर, कई कंपनी के नकली लेटर पैड, तीन आधार कार्ड, 4 ड्राइविंग लाइसेंस, 4 पेन कार्ड, दर्जनों एटीएम कार्ड और वाहन बरामद किया गया है।