Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे लेकर घर नहीं बनाए, 47 लाभुकों को मिला नोटिस

वैशाली : राधोपुर प्रखंड के बीडीओ रघुवर प्रसाद के द्वारा प्रखंड के चकसिंगार पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के 47 लाभुकों के विरुद्ध नोटिस भेजा गया। बीडीओ ने बताया कि चकसिंगार पंचायत में वर्ष 2016-17 में 41 लाभुकों ने तथा वर्ष 2017 -18 में 6 लाभुकों ने प्रथम किश्त की राशि लेकर भी आवास नहीं बनाया। इन सारे 47 लाभुकों के विरुद्ध सफेद नोटिस जारी किया गया। जिसमें चकसिंगार पंचायत के जवाहर पासवान, पुष्पा देवी, कारू पासवान, शोभा देवी, चनारिक पासवान, प्रमिला देवी, शिव कुमार पासवान, संगीता देवी, सुनीता देवी, रणधीर राय, रवि राय, गीता देवी, सुलेखा देवी, मछिया देवी, दाई मुन्नी देवी, सेली देवी, उनिया देवी, प्रीति देवी, सुरेश पासवान, चंदेश्वरी देवी, माला देवी, राम सिंगार देवी, सरस्वती देवी, गुड्डी देवी, धनवा देवी, दर्पण देवी, मुन्नी देवी, रंजू देवी, बिलटु पासवान, सुजिता देवी, जीरा देवी, लालती देवी, प्रमिला देवी, भानो देवी, महेश महतो, मंजू देवी, नन हक लाल राय, रेनू देवी, बबीता देवी, अर्जुन राय, बालेश्वर सिंह, पिकु देवी, सुमन देवी, समितियां देवी, अनीता देवी, रामबाबू राय, सुखिया देवी के विरुद्ध सफेद नोटिस भेजा गया है। सभी लाभुकों ने आवास योजना के प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि लेकर भी अभी तक आवास नहीं बनाया है। सभी लाभुकों को नोटिस के माध्यम से सूचना दे दी गई है। 15 दिनों के अंदर जवाब नहीं मिलने पर सभी लाभुकों को लाल नोटिस भेजा जाएगा।

रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
वैशाली : गोरौल उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार तथा स्काउट गाइड के विद्यालय प्रभारी राजीव नयन झा के नेतृत्व में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी अभियान में “घण्टी बजाओ लोकतंत्र मजबूत बनाओ” के लिये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में मध्य विद्यालय बकसामा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर गंगटी के दर्जनों स्काउट गाइड कैडेट्स ने साइकिल रैली निकाल कर बकसामा पंचायत के मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया। साइकिल रैली में शामिल बीआरपी भारत स्काउट गाइड के प्रखंड प्रभारी सह स्वीप कोषांग के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने “वोट फॉर स्ट्रॉन्ग इंडिया” का नारा दिया गया। साइकिल से घण्टी बजाते चलते हुए बीईओ ने जगह-जगह लोगों से मिलकर मतदान के महत्व पर चर्चा किया तथा मतदान के दिन मतदान करने की अपील भी किया। बकसामा से पहले मध्य विद्यालय इस्लामपुर में भी मतदाता जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी। स्काउट गाइड कैडेट्स ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से 12 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।  उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसुलपुर समसुद्दीन के बाल संसद की प्रधानमंत्री गाइड काजल के नेतृत्व में स्काउट गाइड कैडेट्स ने दिव्यांग मतदाताओं से मिलकर उनको मतदान के लिये प्रेरित किया और बताया कि इस बार हम स्काउट गाइड आपके सहयोग के लिये बूथ पर ही उपलब्ध रहेंगे। बीआरपी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी 113 बूथों पर लगभग 565 स्काउट गाइड कैडेट्स की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। प्रतिनियुक्त कैडेट्स मुख्य रूप से दिव्यांग मतदाताओं को मदद करने हेतु उपस्थित रहेंगे। बताया जाता है कि सभी बूथों पर लगभग 515 दिव्यांग मतदाता हैं।

भूमि विवाद को लेकर मारपीट
वैशाली : बिदुपुर थाने के मझौली गाँव में एक भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई। इस मामले की प्राथमिकी रेखा देवी के द्वारा राम प्रवेश चौधरी, चन्देश्वर चौधरी, विद्यानन्द चौधरी, पंकज कुमार, राहुल कुमार समेत 9 लोगों को नामजद करते हुए दर्ज़ करवाया गया है। इस प्राथमिकी में बताया गया है कि रेखा देवी तथा उसके पति दिलीप कुमार अपने नाना और उसके बड़े भाई के बेटे भेखन चौधरी के हिस्से की ज़मीन की देख-भाल करते हैं। इसी ज़मीन पर दखल करने के उद्देश्य से नामजद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर गेंहू के खेत मे धकेल दिया तथा बाल पकड़कर पटक कर निर्वस्त्र कर दिया। उन लोगों ने पिस्तौल के बल पर 50 हजार नगदी और लगभग 2 लाख रुपये के गहने भी लूट लिए। यह भी आरोप लगाया गया है कि उसके मवेशी के बथान में भी आग लगा दिया गया। पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है।

उधर, भूमि विवाद के एक अन्य मामले में भी बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित नया टोला पकड़ी गाँव में दो पक्षो में मारपीट हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का उपचार हाजीपुर सदर अस्पताल में किया गया। इस मामले में नगर थाने की पुलिस के समक्ष दिए गए फर्दबयान के आधार पर दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एक पक्ष से आमोद कुमार द्वारा विकास कुमार, मिथिलेश राय, अजय राय, संजय राय सहित छः लोगों को नामजद करते हुए इनके विरुद्ध मारपीट कर घायल करने तथा घर के खपड़ा को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया। दूसरे पक्ष की पुतुल देवी पति मिथिलेश राय के द्वारा सुजीत कुमार, गजेंद्र राय, विजेंद्र राय, बैजू राय साजित 7 को नामजद करते हुए मारपीट कर घायल करने तथा सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
(सुजीत सुमन)