पीएम के दौरे को लेकर एनडीए के घटक दलों ने कसी कमर

0

बेगूसराय : प्रधानमंत्री के बेगूसराय दौरे को सफल व ऐतिहासिक बनाने को लेकर आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त बैठक भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, लोजपा के पूर्व विद्यायक सुरेंद्र मेहता,,सर्वेश कुमार,रूदल राय, पूर्व मेयर संजय कुमार,लोजपा के सुरेंद्र विवेक,डॉ सुरेश राय ,लोकसभा प्रभारी डॉ रामसागर सिंह,रामविनोद पासवान,रामनंदन पासवान,जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, अमरेश कुमार,उषा रानी,अनिल भारती,जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू,राजीव वर्मा, जिला मंत्री कुंदन भारती, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार,मनोज वत्स, डॉ बबन पवन,आशुतोष पोद्दार, रूपेशमणि सिंह,सुमीत सन्नी सहित समेत राजग घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से प्रत्येक मंडल व प्रखंड में राजग के कार्यकर्ताओं का बैठक, नुक्कड़ सभा, प्रचार रथ, मोटरसायकिल जुलुस सहित अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार की रूप रेखा तैयार की गई । वहीं कार्यकर्ताओं के आने जाने,सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं की गाड़ी पार्किंग,पीने की पानी की व्यस्वता सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया गया । वही बैठक को सम्भोदित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा कि यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री बनने के उपरांत नरेंद्र मोदी जी का आगमन बेगूसराय की पावन धरती पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी दलों के सामूहिक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल व ऐतिहासिक होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने सभी घटक दलों के साथियों के साथ महत्वर्पूण बिंदुओ पर चर्चा एवम सभी का सुझाव लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की ख़बर सुनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जन मानस में गजब का उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा 30 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की योजना राशि बेगूसराय जिले को दिया गया है। जिसके कारण बेगूसराय के लोगो मे और खासा उत्साह है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दो लाख से अधिक की संख्या सभा स्थल पर पहुँचे, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार अपने स्तर से तैयारी कर रहे है। जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि देश के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का संपूर्ण विकास हुआ है। लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान ने कहा कि लोजपा के कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़ कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि लोगो के अंदर प्रधानमंत्री के प्रति इतनी चाहत व विश्वास है कि स्वतः लोगो का हुजूम उलाव हवाई अड्डे पर पहुँचेगा। लोजपा राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व विद्यायक अनिल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बेगूसराय के विकास को एक और नया आयाम देगा।
राम कल्याण सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here