पिस्टल दिखाकर संचालक से दो लाख रुपए व लैपटॉप लूटा

0
representative imgae

वैशाली : जिले के पातेपुर थाने के अववकरपुर कोआही के बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से सोमवार सुबह लगभग 10 बजे पिस्टल दिखाकर बैग लूट लिया गया। बैग में दो लाख रुपये, एक लैपटॉप और मोबाइल था। इस लूट को तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधकर्मियों ने अंजाम दिया। घटना की सूचना तुरंत पातेपुर पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णदेव खतईत ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की एवं लूट का शीघ्र उद्भेदन करने की बात कही। लूट का शिकार हुए सीपीएस के संचालक विकास कुमार ने बताया कि वह घर से ग्राहक सेवा केंद्र के लिये चला था कि अववकरपुर कोआही गांव के रास्ते पर एक सुनसान जगह बाइक के साथ तीन युवक खड़े थे। जैसे ही संचालक अपनी बाइक से कुछ दूर आगे बढ़ा कि तीन अज्ञात बाइक सवार ने ओवर टेक कर उन्हें घेर लिया। फिर जब वह भागने लगा तो अपराधियों ने उस पर पिस्टल तान कर बैग लूट लिया। यह घटना ग्राहक सेवा केंद्र से मात्र आधा किलोमीटर पहले ही घटी है।

बताते चलें कि पातेपुर थाने में आज से एक सप्ताह पूर्व भी निरपुर स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मुन्नू कुमार से अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर 1 लाख 27 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था। जब वह थाने के मालपुर बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र के लिये राशि लेकर जा रहा था; ठीक उसी वक़्त बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था।
(सुजीत सुमन)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here