Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

हथियार का भय दिखाकर लाखों रुपए व मोबाइल लूटे

वैशाली : बिदुपुर थाने के पानापुर क़याम स्थित तीन-मुहानी के समीप महिला समूह से वसूली कर लौट रहे एक एनजीओ कर्मी से पिस्तौल के बल पर लगभग दो लाख रुपये, मोबाइल आदि लूट लिया गया। यह घटना शनिवार की शाम की बताई जाती है। चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए तथा इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर पुलिस हरकत में आ गयी तथा अपराधियों की छापेमारी में जुट गयी। सहदेई बुजुर्ग के बाजितपुर निवासी एनजीओ कर्मी आमोद कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि विभिन्न गांव के महिला समूह से वसूली कर जब वह चेचर लौट रहे थे तभी चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया तथा पिस्तौल दिखाकर रुपये और मोबाइल छीन लिए। घटना को अंजाम देते ही अपराधी भाग निकले।

तीन घर से लाखों की चोरी
वैशाली : महुआ थाने के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के अंतर्गत परमानंदपुर गांव में चोरों ने तीन घर से लाखों की चोरी कर ली। सुबह में जब घरवाले जागे तब सारा सामान बिखरा देख कर दंग रह गए। फिर इन लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में शंकर शाह, रामनंदन पटेल और राहुल शर्मा के घर में चोरी हुई है। इनमें शंकर शाह की गल्ला दुकान है तथा उन्होंने बताया कि बिक्री के तीन लाख रुपये नगद और तक़रीबन ढाई से तीन लाख के गहने उनके घर से चोर ले गए। वहीं राहुल शर्मा के घर से 2000 रुपये नगद और कुछ सामान चोरी होने की बात बताई गई है। जबकि रामनंदन पटेल के घर में जब चोर बॉक्स तोड़ ही रहे थे तभी लोग जाग गए और चोर भाग निकले।
(सुजीत सुमन)