पटना: युवा लोकजनशक्ति पार्टी ने एक प्रेसवार्ता आयोजित की और महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देते हुए पुलवामा में मारे गए शहीदों को भी याद किया और जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि ये देश उनके दम पर ही सुरक्षित है। लोक जनशक्तिपार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता मनीष सिंह ने कहा कि कश्मीर की समस्या बेहद ही जटिल होती जा रही है। कश्मीर से धारा 370 अविलंब हटा देना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि धारा 370 की वजह से ही कश्मीर को विशेष रियायत, सुविधा और दर्जा प्राप्त है। धारा 370 की वजह से ही काश्मीर भारत से अलग थलग है। आप वहां की नागरिकता नहीं प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ दूसरे प्रदेशों से ज्यादा पैसा भी जम्मू कश्मीर को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इन सब की जड़ में धारा 370 है इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद पनपने का सबसे बड़ा कारण वहां की बेरोजगारी है। काश्मीर के बेरोजगार युवाओं को पत्थरबाजी के लिए पैसे दिए जाते हैं। यदि रोजगार होता तो आज ये नौबत देखने को नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान काश्मीर के मुद्दे को लेकर बेहद ही गंभीर हैं।
(मानस द्विवेदी)