पटना : मुस्सलहपुर स्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले यथार्थ क्लासेस की तीसरी शाखा का उद्घाटन बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्रों को संघर्ष कर के सफलता हासिल करनी होगी। सरकारी नौकरी के लिए आप प्रयासरत हैं, यह अच्छी बात है लेकिन यह आपके जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए। जिंदगी आगे बढ़ते रहने का नाम है। असफलता के डर से प्रयास करना ना छोड़ें। जीवन मे यह जरूरी नहीं कि आप कौन सी नौकरी करते हैं, महत्वपूर्ण यह है कि आप कितने बेहतर इंसान हैं। उन्होंने यथार्थ क्लासेस के संचालकों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
संस्थान के निदेशक रजनीश झा एवं अभिषेक राज ने संस्थान के एक वर्ष के सफर के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि जीवन में किसी भी चीज़ को पाने से ज्यादा महत्वपूर्ण इंसानियत का बने रहना है। यथार्थ क्लासेज की परिकल्पना ही यह सोच कर की थी कि जिन समस्याओं का सामना हमने अपने छात्र जीवन में किया है, यहां के छात्रों को उससे निजात दिलाई जा सके। इस मौके पर संस्थान के छात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। मनोहर ने जहाँ सबको अपनी आवाज़ का कायल बनाया, वहीं विष्णु चरण और दामोदर ने अपनी कविताओं व शायरी से सबका दिल जीत लिया। मंच संचालन निधि कात्यायन ने किया।
इस मौके पर भाजयुमो लीगल सेल संयोजक पल्लव सिंह, नरेंद्र सिंह, रमण कुमार झा, शुभम सिंह, ठाकुर विष्णु चरण, सत्यम, प्रशांत, साकेत, सौरव समेत सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।
(सत्यम दुबे)