Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

वोट कीजिए, फिर ‘वोटर सेल्फी ज़ोन’ में आइए!

पटना : लोकतंत्र के त्योहार यानी आमचुनाव में मतदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के प्रयास किए गए। आकर्षक पोलिंग बूथ से लेकर सेल्फी जोन तक। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में वित्त निगम फ्रेजर रोड के  मतदान केंद्र पर वोटर सेल्फी ज़ोन बनाया गया था। ऐतिहासिक इमारत गोलघर की प्रतिकृति के रूप में इस सेल्फी ज़ोन को बनाया गया था। मतदाता वोट देने के बाद इस ज़ोन में आकर सेल्फी लेते दिखे या साथ आए अन्य वोटरों के साथ ग्रुप फोटो खिंचाते नजर आए। फोटो के लिए पोज देते समय मतदाता नीला निशान लगे अंपनी उंगली को दिखाना नहीं भूल रहे थे। इस मतदान केंद्र पर वोट डालकर फोटो खिंचा रहे पवन सिंह राठौर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रशासन के इस पहल से अधिक से अधिक लोग वोट देने आएंगे। हर मतदाता को पोलिंग बूथ तक जरूर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। हमारे एक वोट से देश का लोकतंत्र मजबूत बना रहेगा।

सूनी रहीं सड़कें

Voting day saw a deserted bus-auto stand near Kargil Chowk, Patna

बिहार की राजधानी में पटना में आमचुनाव के दिन सड़कें सूनी रहीं। दुकानें, निजी संस्थान, टेम्पो का परिचालन बंद रहा। सिर्फ सिटी बसें चलीं। वोट देने जा रहे व वोट देकर आ रहे लोगों के वाहन ही सड़कों पर नजर आए। शहर के सभी आॅटो व बस स्टैंड खाली दिखे। दिनभर ऐसी ही स्थिति रही।