Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

विवेका का भतीजा एंड कंपनी बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम

पटना : मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह के चचेरे भाई और अब जानी दुश्मन बन चुके विवेका पहलवान का भतीजा कर्मवीर, चंदन और विक्की ने बाजाप्ता प्लान्टेड वीडियो समाज में दहशत फैलाने के लिए बनायी। वे तीनों कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
उक्त पंक्तियां पुलिस के बड़े अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय को दी गयी रिपोर्ट की हैं। उसमें खुलासा किया गया है कि अनंत सिंह को शिकंजों में कसने के बाद वे लोग बाढ़ एनटीपीसी व आसपास के क्षेत्रों में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
लिखी रिपोर्ट में यह भी चर्चा है कि एक के बाद दूसरा वीडियो को एके-47 के साथ वायरल कराने के पीछे मंशा खतरनाक है। पुलिस ने मान लिया है कि दोनों वायरल वीडियो एक खास मकसद से जारी किया गया। उसका मकसद समाज में व एनटीपीसी में बह रही अकूत दौलत पर कब्जा जमाने की हो सकता हैं। दहशत फैलाने के खयाल से तीनों दोस्त कहीं कहर भी बरपा सकते हैं। फिलहाल, वे तीनों वीडियो के बाद तीनों फरार है।