विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना पॉजीटिव, निजी सहायक भी संक्रमित

0

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आप बढ़िया खास हर कोई करुणा की चपेट में आ रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

विजय कुमार सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कल करायी गयी मेरी और मेरे निजी सहायक की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पोजिटिव आयी है । हमने खुद को आईशोलेट कर लिया है । संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने तथा कोविड अनुकूल व्यवहार रखने की अपील करता हूँ । हम सबको सतर्क और सावधान रहकर इस महायुद्ध से विजय प्राप्त करना है।”

swatva

गौरतलब है कि, इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं, इससे पहले बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुनील कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बता दें कि, बिहार में बेकाबू हो रही कोरोना की तीसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे की यदि बात की जाए तो बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बिहार में कुल 6413 कोरोना के नए मामले मिले हैं। इनमें से कोरोना के सबसे ज्यादा केसेज पटना में हैं। पटना 2014 नए मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here