Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

देश-विदेश पटना मनोरंजन

‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ ने दर्शकों को ठगा, गिर गया कलेक्शन। अब तक की कमाई बस इतनी…

अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन के बंपर ओपनिंग के बाद अगले दिन से ही बॉक्स आॅफिस पर दम तोड़ दिया। अमिताभ बच्चन व आमिर खान जैसे सितारे, शानदार लोकेशन, देशभक्ति के रस में डूबी कहानी के बाद बावजूद यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, क्योंकि मुख्य पक्ष यानी निर्देशन ही कमजोर रहा। निर्माता आदित्य ने भव्यता में कोई नहीं छोड़ी। लेकिन, निर्देशक विक्टर चीजों को संभाल नहीं पाए। विक्टर इससे पहले आमिर के साथ धूम—3 बनायी थी। उसका भी निर्देशन कमजोर ही था। लेकिन, धूम सीरीज की कड़ी के रूप में किसी तरह बात एडजस्ट हो गई। इस बार विक्टर फंस गए।

Thugs Of Hindostan releases with huge reception at box-office but showed reluctance from next day.

आमिर की फिल्म के लिए साल भर प्रतीक्षा करने वाले लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी। 7000 पर्दे पर रिलीज होने वाली यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। इससे पूर्व बाहुबली—2 (6500 स्क्रीन) को सबसे अधिक पर्दे मिल थे। पहले दिन जब ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ ने 50 करोड़ का कलेक्शन किया, तो लगा की यह कीर्तिमान बनाने वाली है। लेकिन, दूसरे ही दिन इस फिल्म की सांसें फूलने लगी और कलेक्शन गिरकर 29 करोड़ आ गया। तीसरे दिन किसी तरह लगभग 23 करोड़ रुपए जुटाने में यह कामयाब रही। इसमें ​तमिल व तेलुगु में डब कर रीलीज किए प्रिंट के कलेक्शन भी शामिल हैं। इस प्रकार तीन दिन में यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल तो गई। लेकिन, आमिर की फिल्म का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना, कोई बड़ी बात नहीं। उनसे इससे अधिक की उम्मीद रहती है। फिल्म देखने के बाद सिनेमाघर से निकल रहे दर्श​कों से स्वत्व समाचार डॉट कॉम ने उनकी राय पूछी। दर्शकों ने आमिर को उम्मीद पर खरा नहीं उतरने वाला बताया। कई लोग सिर्फ अमिताभ बच्चन के नाम पर फिल्म देखने पहुंचे थे। हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स आॅफ कैरेबियन’ की खराब कॉपी करने की बात कहते हुए कई दर्शकों ने फिल्म का मजाक भी उड़ाया। एक दर्शक का कहना था कि इस फिल्म का नाम है ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ और इसने दर्शकों को ही ठगने का काम किया है।