Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

PWC: द इमेजिकेशन 2023 में दिखा बदलता पटना

द इमेजिकेशन 2023 : द चेंजिंग फेस ऑफ माय सिटी

पटना: पटना विमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग ने “द इमेजिकेशन 2023” फोटो प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को किया। इस वर्ष फोटो प्रदर्शनी का विषय “द चेंजिंग फेस ऑफ माय सिटी” था। जनसंचार की विभागाध्यक्ष रोमा द्वारा रिबन काटकर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। जनसंचार विभाग की स्नातक के तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा खिची गई 120 तस्वीर प्रदर्शनी में लगाई गई थी। सीमित संसाधन में बेहतरीन तस्वीर के प्रदर्शनी के लिए, पटना विमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम० रश्मि ए०सी० ने छात्राओं की खूब सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना सन्देश दिया। छात्राओं ने तस्वीर के माध्यम से बदलते पटना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. एक तरफ छात्राओं ने पटना के प्राचीन बिल्डिंग और नए निमार्ण के अंतर को अपने लेंस के माध्यम से दर्शाया. वही दूसरी तरफ पटना के नए हॉट स्पॉट जैसे इस्कॉन टेम्पल, मरीन ड्राइव, गंगा घाट को खुबसूरत अंदाज से तस्वीर में प्रदर्शित किया। छात्राओं ने “द चेंजिंग फेस ऑफ माय सिटी” विषय में महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, चाइल्ड एजुकेशन, डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों पर भी तस्वीरों के माध्यम से अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रशांत रवि, अमिताभ रंजन, अजय कुमार झा, अंकिता, अपराजिता पाठक, और गौरव अरण्य शामिल थे।