Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Trending झारखण्ड देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

तेजप्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी झारखंड सरकार, यह है बड़ी वजह

रांची : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ झारखंड सरकार एफआईआर दर्ज करवाने जा रही है। उनपर लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि गुरुवार को तेज प्रताप पिता लालू यादव से  मिलने रांची गए थे और वहीं एक एक होटल में ठहरे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस होटल में वे ठहरे थे उस होटल के खिलाफ कोरोना काल के दौरान नियम उल्लंघन करने का आरोप लगा है और इसी को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज है।

दरअसल तेज प्रताप पिता से मिलने के लिए हॉस्पिटल तो गए, लेकिन इससे पहले वे होटल में ठहरे थे। कोरोनाकाल के दौरान सभी होटल बंद होने के चलते उनके लिए ख़ास तौर पर होटल कैपिटल रेजीडेंसी को खोला गया और सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गयीं। कोरोना के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर उक्त होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।