चन्द्रिका राय ने सामान लेने से किया इंकार
ऐश्वर्या राय व तेजप्रताप का सड़कों पर आया विवाद अब नकारात्मक रूख अपनाते हुए छीछालेदर तक पहुंच गया है। आरोप पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर है कि उन्होंने कल देर रात ऐश्वर्या के सभी सामान को अपने समधी चन्द्रिका राय के आवास पर भिजवा दिया है। हालांकि चन्द्रिका राय ने सामान को लेने से इंकार करते हुए कहा है कि सामान के साथ विस्फोटक अथवा दूसरी आपतिजनक वस्तुएं भी हो सकतीं हैं।
मामला का तीखा पक्ष यह उभर कर आया है कि कुछ ही दिनों में न्यायालय में चल रहे मामले की सुनवाई होनी है। दूसरी ओर तेजप्रताप ने नववर्ष पर वृन्दावन जाने का कार्यक्रम बना लिया है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें सदेह कोर्ट में उपस्थित होना है। हालांकि दोनों की कोर्ट में काउसलिंग होने वाली है। इस बीच, राबड़ी देवी के आवास से कहा गया कि ठंड को देखते हुए ऐश्वर्या के गरम कपड़ों को भिजवाया गया है। हां, उनमें वे कपड़ें भी शामिल हैं जिन्हें शादी के समय बतौर भेंट की गयी थी।
तेजप्रताप ने साधी चुप्पी
हालांकि पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे तेजप्रताप ने किसी पत्रकार को कोई बयान देने से परहेज कर रहे हैं। उनके आवास पर जाने पर बाजाप्ता वार्ता का विषय पूछने पर ही प्रवेश हो पाता है। जहां कोई कहता है कि ऐश्वर्या प्रकरण पर बात करनी है तो उनका बाउंसर घुरने लगता है। फिर कहता है-असंभव। आज कुछ ऐसा ही हुआ। बहरहाल, मामले को लेकर राजनीतिक गलियारे में भी लोगों ने चुप्पी साधते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोनों के करियर पर चिंता जताते हैं।