टैक्स के बारे कुछ भी जानना हो, तो आइए ज्ञान भवन के टैक्सपेयर्स लॉन्ज में

0

पटना : प्रत्येक आयकर दाता एक राष्ट्र निर्माता होता है। राजधानी पटना के ज्ञान भवन परिसर में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में आयकर विभाग भारत सरकार के तरफ से टैक्सपेयर्स लॉन्ज बनाया गया है, जिसमें इच्छुक लोग जा कर अपना निःशुल्क आयकर रिटर्न्स फाइल (ITR) कर सकते हैं। आयकर से संबंधित सभी पहलुओं के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहां मौजूद आयकर विभाग के विशेषज्ञ से बात करने के बाद उनके द्वारा यह बताया गया कि लोग आयकर का नाम सुनकर घबरा जाते हैं। इसलिए विभाग ने लोगों को जागरूक करने, कर (Tax) के फायदे, कितने तरह से रिटर्न्स फाइल होते हैं, कमाई के अनुसार कितना कर देना होता है, इत्यादि। इन सभी चीजों के बारे में 27 जून से 01 जुलाई तक ज्ञान भवन परिसर में निःशुल्क जानकारी दी जा रही है ।
(राहुल कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here