Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

स्वरोजगार को समर्पित रहा बाढ़ एनटीपीसी बसंत मेला

पटना: बाढ़ स्थित एनटीपीसी परियोजना परिसर में मन्दाकिनी क्लब द्वारा आयोजित बसंत मेला स्वरोजगार को समर्पित रहा. क्लब की अध्यक्षा पम्पा मुखर्जी ने इस उत्सव को सार्थक बनाने के लिए इसे रोजगार और शिक्षा से जोड़ दिया. यह आयोजन उनकी अध्यक्षता में किया गया। मेले का उदघाटन क्लब की अध्यक्षा पाम्पा मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर समारोह आयोजित कर क्लब की अध्यक्षा पाम्पा मुखर्जी के हांथों प्रशिक्षित करीब 30 महिलाओ एवं छात्राओं के बींच सिलाई मशीन का वितरण किया गया तथा करीब 60 जरुरतमंद स्कूली बच्चों के बींच स्कूल वैग दिया गया।

परियोजना प्रभावित क्षेत्र के छात्राओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार कर जीविका चलाने हेतु सिलाई का तीन माह का प्रशिक्षण भी दिया गया था। मंच संचालन राजधर तिवारी तथा संयोजन जीएम मानव संसाधन हरजीत सिंह ने किया।जबकि ब्यवस्था संजीत कुमार एवं अभिषेक आंनद ने किया। मौके पर परियोजना के कार्यकारी निदेशक आसीत कुमार मुखर्जी सहित परियोजना के सभी आला अधिकारी तथा प्रियोजनकर्मी मौजूद थे। इस पूरे कार्यक्रम को मंदाकिनी क्लब के उपाध्यक्ष रीतू सक्सेना,संयुक्त सचिव रुबी शर्मा,महासचिव सविता सिंह,सुनंदा अधिकारी  ,रामाराव,छाया नरारे, संघमित्रा परिदा,शोभा उपाध्याय सहित अन्य सदस्या ने समारोह को संबोंधित किया।मेले में विभिन्न प्रकार के सामग्रियों के स्टॉल लगाये गये थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी