पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक के जन्मदिन के अवसर पर उनके शुभचिंतकों ने हर्षोल्लास से समारोह आयोजित किया। इस दौरान उनके जन्मदिन पर उनके मित्र व समर्थकों का सुबह से ही उनके कंकड़बाग स्थित आवास पर बधाई और शुभकामना देने के लिए आना- जाना लगा रहा।
उनके आवास पर प्रदेश जदयू के वरीय नेता भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में जन्मदिन मनाया गया, जहां मल्लिक ने केक काटा। इस मौके पर मल्लिक ने जन्मदिन की बधाई देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा की समाज सेवा उनके जीवन का एकमात्र उदेश्य है और जीवन के अंतिम क्षणों तक वे मानवीय संवेदना के साथ इसका पालन करते रहेंगे ।
इस मौके पर जदयू नेता सुधांशु रंजन, तारिणी प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, संतोष सिन्हा, अधिवक्ता रंगनाथ द्विवेदी, डीलर संघ के नेता रमेश प्रसाद सिंह, नाज़िर अख़्तर, डॉ० संजीव कुमार, चंद्र कुमार निषाद, मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्थानीय साई मंदिर के समीप श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाया और आर्थिक रूप से कमजोर जनों के बीच कंबल वितरित किया गया।