शिक्षक नेता के सम्मान में हुआ समारोह का आयोजन

0

बाढ़ (पटना) : लंबे समय से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े पटना प्रमंडल के लोकप्रिय शिक्षक नेता तथा संघ की राज्य कार्यसमिति के सदस्य श्री प्रभाकर कुमार की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में बाढ़ अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्त्वावधान में सोमवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढीबर (बाढ़) में किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्री शत्रुघ्न प्र. सिंह ने प्रभाकर कुमार को एक कर्मठ एवं सुयोग्य शिक्षक तथा ईमानदार, समर्पित और संघनिष्ठ शिक्षक नेता बताते हुए उनके सुदीर्घ और सुखी जीवन की शुभकामना की। श्री सिंह ने कहा कि यह सच है कि वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में क्षरण हुआ है, किंतु इसका एक प्रतिशत दोषी शिक्षक समाज है तो निन्यानबे प्रतिशत दोष आज की व्यवस्था का है। उन्होंने सत्ता के इस चरित्र पर तंज कसा जिसमें समाज के वास्तविक निर्माता शिक्षकों के प्रति उपेक्षा और दुर्भावना का भाव भरा है।

श्री सिंह ने बाढ़ की पावन धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ हूँ वह इसी धरती के महान सपूत तथा शिक्षकों के ‘आस्थादेव’ जगदीश शर्मा की देन है। उन्होंने सम्मान समारोह के स्वागत सचिव श्री अमित कुमार सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों को ऐसे अभिनव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिए बधाई दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता तथा संघ के निर्वाचन आयोग के सदस्य श्री देविकांत राय ने कहा कि प्रभाकर कुमार जिस निःस्वार्थ भाव से अपने संपूर्ण सेवाकाल में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए रात-दिन समर्पित रहे हैं, वह निश्चित रुप से उन्हें ऐसे भव्य सम्मान का अधिकारी बनाता है। यह आयोजन अपने आप में अभूतपूर्व है क्योंकि एक सेवानिवृत्त शिक्षक नेता का अपने पदस्थापन से अलग विद्यालय परिसर में तथा अनुमंडलीय शिक्षक संघ के बैनर तले सम्मान होना सुखद आश्चर्य है। इस सम्मान समारोह का प्रभावशाली संचालन साहित्यसेवी शिक्षक तथा संघ की राज्य शैक्षिक परिषद् के सदस्य श्री अमित कुमार ने किया। समारोह को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में बि.मा.शि.संघ की मुखपत्रिका ‘प्राच्य प्रभा’ के प्रधान संपादक श्री विजय कुमार सिंह, मूल्यांकन परिषद् के सचिव श्री देववंश सिंह, संयुक्त सचिव श्री राजीव कुमार, पटना प्रमंडल सचिव श्री चंद्रकिशोर कुमार, पूर्व प्रमंडल अध्यक्ष श्री बद्रीनारायण सिंह, नालंदा जिला सचिव श्री देवनंदन प्रसाद, बाढ़ अनुमंडल अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र सिंह, अनुमंडल सचिव श्री नरेन्द्र सिंह, ढीबर उ.मा. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बिन्दू आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन इसी विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री अरुण कुमार ने किया। श्री प्रभाकर कुमार ने अपने सम्मान समारोह में पधारे हुए समस्त जनों के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि संघनिष्ठा मुझे अपने स्वर्गीय शिक्षक पिता से विरासत में मिली है। मैं आजीवन शिक्षकों की सेवा करता रहूँगा।

swatva

इससे पूर्व इस सम्मान समारोह का विधिवत् शुभारंभ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव द्वारा संघ का ध्वज आरोहण कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आगत अतिथियों के सम्मान में ढीबर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान तथा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री रामदेव शर्मा प्रभंजन द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों को शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के माननीय अध्यक्ष एवं महासचिव के कर-कमलों द्वारा प्रभाकर कुमार को सम्मानित किया गया तथा अनुमंडल मा.शि.संघ की ओर से विविध उपहार अर्पित किये गये। प्रभाकर कुमार के सम्मान में अनुमंडल मा.शि.संघ की ओर से श्री अमित कुमार ने स्वलिखित सम्मान पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की संयोजिका तथा ढीबर उ.मा. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बिन्दू, तथा स्वागत समिति के सक्रिय सदस्य सर्वश्री नरेश प्र. सिंह, श्री सुशील कुमार, श्री रवीन्द्र कुमार, श्री दिनेश सिंह, श्री विद्यासागर प्रसाद, सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद पटना प्रमंडल के विभिन्न विद्यालयों के सेवानिवृत एवं कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रभाकर कुमार को माल्यार्पण कर तथा उपहार भेंट कर अपना सम्मान व स्नेह प्रकट किया।
(सत्यनारायण चतुर्वेदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here