संकल्प और सहयोग से कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा : अजय यादव

0

पटना : इस समय पूरी दुनिया कोरोना संकट को लेकर भयभीत है, लोग डरे- सहमे हुए हैं और कोरोना से लड़ रहे हैं। भारत मे भी गत 10 दिनों से लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा, ठेला चालकों, गरीब एवं बेसहारा लोगों को दो जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं। विगत 5 दिनों से लगातार कंकड़बाग के वार्ड नं 44 के पी आई टी कॉलोनी के नागरिक सभी घरों से भोजन पैकेट एकत्र कर पत्रकार नगर के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के माध्यम से प्रतिदिन 50 गरीब एवं बेसहारा लोगों को भोजन करा रहे है।

इस अवसर पर अजय यादव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की है। दुनिया के 200 देशों में फैलकर वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचाने में जुटा है। भारत मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संयम, संकल्प, और 130 करोड़ लोगों की तरफ से जिस तरह का सहयोग दिया जा रहा उससे कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।

swatva

इस अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव सहित कॉलोनी के स्थानीय निवासी समीर कुमार मिश्र, रंजीत कुमार सिंह, श्याम रंजन सिंह, राजेश रंजन, अनिल कुमार, पंकज श्रीवास्तव कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here