पटना : पटना के स्कूली बच्चे स्वयंसेवी संस्था संधान के साथ मिलकर अपने नाटक का स्वयं मंचन करेंगे। इसका प्रशिक्षण संस्था बच्चों को उनके विद्यालय में ही देगी। यह निःशुल्क होगा। पटना में इसकी शुरुआत शास्त्री नगर के सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ की गई है।
विद्यालय में शुक्रवार को नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रख्यात रंगकर्मी नरेंद्र कुमार ने कहा कि अभिनय की बारीकी सीखने के लिए आसपास के लोगों का हावभाव सीखना चाहिए। उन्होंने जीवन के विभिन्न रसों के बारे में भी बताया। संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि संधान आम जन को संवेदनशील, संघर्षशील और स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके पहले भी संस्था द्वारा बच्चों के बीच कई कार्यक्रम किए जाते रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार मिश्र ने की। उन्होंने विद्यालय के चयन के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के 90 चयनित बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार, विद्यालय परिवार के आचार्य सुशील कुमार शर्मा, मुन्ना कुमार मिश्र, बहन मधु मालती कुमारी, विभा सिंह इत्यादि उपस्थित थे।