Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

समाजसेवियों ने दैनिक मजदूरों को उपलब्ध कराए खाद्य सामग्री

पटना : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन का सबसे ज़्यादा प्रभाव दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों पर पड़ रहा है। ग़रीब व मजदूरों की इस समस्या को देखते हुए कई सामाजिक संगठन इनकी मदद करने के लिए सामने आ रहे है।

मजदूरों स्थिति पूरा देश की सड़को पर दिख ही रहा है। इस स्थिति को देखते हुए पटना का एक बड़ा तबका दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया है। पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन पत्रकार नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के माध्यम से गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव, प्रसिद्ध व्यवसायी समीर मिश्र, रंजीत सिंह, श्याम रंजन सिंह, संजय कुमार, राजेश रंजन, मुकेश श्रीवास्तव, शैलेश कुमार, रवि वर्मा एवं अन्य लोगो ने अपने मुहल्लों से प्रत्येक घर से भोजन पैकेट एकत्र कर मजदूरों को भोजन करा रहे है।

इन सभी लोगों ने मिलकर यह तय किया कि जितना संभव हो सके दिहाड़ी मजदूरों तक लॉक डाउन के दौरान प्रतिदिन खाना पहुंचाया जाएगा। उनकी पहली प्राथमिकता होगी की कोई भी भूखा न सोए। इस अवसर इस अभियान के नेतृत्व कर रहे अजय यादव ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी नागरिकों को समाज और राष्ट्र के लिए आगे आकर जरूरतमंद लोगो की सेवा करना चाहिए यह मानव का सबसे बड़ा कर्तव्य है।