पटना : राजधानी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए धावा दल का गठन किया गया है। प्रतिदिन कार्रवाई कर रिपोर्ट जिला नियंत्रण कक्ष को सौंपनी है। बुधवार और शनिवार को शाम पांच बजे आयुक्त की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा की जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थु ने अफसरों को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी अभियान के तहत मंगलवार को शहर के व्यस्तम एग्जीबिशन रोड चौराहे के एलआईसी बिल्डिंग के समीप नो पार्किंग में खड़ी इनोवा (BR01PJ1051) को क्रेन से उठाया गया। अंतिम क्षण में वाहन मालिक और चालक के प्रकट होने के बाद ऑन स्पॉट फाइन (600₹) जमा करने के बाद गाड़ी को जाने दिया गया। देखते-देखते पुलिस-पब्लिक की भीड़ लग गई। ऐसी कार्रवाई से जहाँ-तहाँ वाहन खड़ा करने वालों को सीख मिलेगी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन जाम से निजात दिलाने में तत्पर है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity