पटना : स्टेट ऑफ़ आर्ट यानी कि सरदार पटेल भवन बिहार पुलिस का मुख्यालय जिसका उद्धघाटन हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ और आज मंगलवार को तीसरी मंजिल के फोटो लैब में फॉल सीलिंग गिर गया है. सीलिंग गिरने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन, लैब में रखे कुछ उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया है।
बता दें कि बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन करीब 305 करोड़ की लागत से 53504 स्क्वायर मीटर में बना 7 मंजिला भवन पूरी तरह से हाईटेक है। भवन को 10 दिनों का पावर बैक-अप से लैस है। सरदार पटेल भवन 9 रिएक्टर स्केल तक के भूकंप के झटकों को सह सकता है। इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के द्वारा इस भवन को स्टेट ऑफ़ आर्ट का पुरस्कार दिया गया था।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity